Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsप्रजापति समाज करियातपुर के द्वारा मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस

प्रजापति समाज करियातपुर के द्वारा मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस

बरही: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को प्रजापति समाज करियातपुर का मातृ-पितृ पूजन दिवस तथा पिकनिक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौपारण प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ता श्री अशोक प्रजापति, बरही प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन प्रजापति, जी टी रोड दुधपनिया समाज के सक्रिय कार्यकर्ता जागेश्वर प्रजापति उपस्थित रहे। वहीं करियातपुर समाज के अध्यक्ष तोखन प्रजापति तथा पूर्व छडीदार हरी प्रजापति ने समाज के मृत पुर्वजों के लगे तस्वीरों पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम शुभारंभ के पश्चात्त सबसे पहले मृत पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए उनकी तस्वीरों पर फूल अर्पित कर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद सभी पुत्र एवं पुत्रियां अपने अपने माता पिता के बारी बारी से पूजा अर्चना किए। पुजा अर्चना में सभी बच्चे अपने अपने माता-पिता को उच्चे आसन पर बैठाकर तिलक कुमकुम लगाया एवं माला पहनाकर आरती किए मिठाई खिलाकर परिक्रमा करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किए। यह सब दृश्य देखने लायक था। सभी माता-पिता को आशा की एक किरण नजर आ रही थी कि हमारे बच्चे बुढ़ापे में हमारा सहारा अवश्य बनेंगे। साथ ही साथ बच्चों एवं महिलाओं के लिए कुर्सी रेस, बंम फटा, बॉल पास बच्चों के लिए बिस्कुट रेस आदि खेल का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में करियातपुर के अलावा यहां की सवासीनें भी उपस्थित होकर अपने माता-पिता की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक प्रजापति ने कहा कि इस तरह का माता पिता के प्रति संस्कार समारोह हर परिवार गांव और समाज में होना चाहिए। बताते चलें कि यह कार्यक्रम प्रजापति समाज करियातपुर की ओर से प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है। जिसका मुख्य देश है आज के परिवेश में माता-पिता एवं बच्चों में बढ़ती दूरी को कम करना।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार प्रजापति, उप सचिव राहुल कुमार, करियातपुर समाज के अध्यक्ष तोखन प्रजापति, सचिव महेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार पंडित, सुरेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार पंडित, प्रवीन कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, छोटन प्रजापति, सुनील पंडित, सुरेश प्रजापति ,विनोद प्रजापति, मतलू पंडित, अशोक कुमार पंडित, राजेश प्रजापति, मनोज पंडित, रवि कुमार, सूरज कुमार, सोनू कुमार, रविंद्र पंडित, विष्णु पंडित, रोहित कुमार, निखिल कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular