Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomeNewsविधायक उमाशंकर अकेला ने किया चौपारण पैक्स का उद्घाटन

विधायक उमाशंकर अकेला ने किया चौपारण पैक्स का उद्घाटन

चौपारण : बिगहा बाजार स्थित चौपारण पैक्स का उद्घाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने नारियल फोड़ व फीता काटकर किया।

उद्घाटन से पूर्व चौपारण पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया, इस माल्यार्पण कार्यक्रम का मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चौपारण पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से किसान अपना धान बेच सकेंगे तथा सरकार के द्वारा किसानों को धान का पैसा किस्तों में भुगतान जल्द किया जाएगा। उद्घाटन के बाद लव सिंह पैक्स में धान देकर पहले किसान बने। इस उद्घाटन में मुख्य रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चौपारण भूपनाथ महतो, पदमा विधायक प्रतिनिधि विजय रविदास, कोलुहुवा कला पैक्स अध्यक्ष रघुवीर यादव, गिरधारी यादव, गोविंद यादव ,सत्यानंद यादव ,अभिमन्यु भगत उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular