- आम जनता से जुड़े गंभीर मुद्दे को माननीय विधायक ने लगातर तीसरे दिन आवाज उठाकर जनता से मिले अपार समर्थन के भरोसे को मजबूत किया
- विधानसभा सत्र में विधायक रौशनलाल लाल चौधरी ने सदन में आवाज उठाया
सुनील कुमार ठाकुर,बड़कागांव,हजारीबाग। बड़कागांव-केरेडारी-टंडवा पथ में ओवर लोडेड भारी वाहन से 23 /02/2024 को विगन महतो और 24 /02/ 2025 को अश्विनी मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है । सूचना देने के बावजूद प्रशासन की अमानवीय और संवेदनहीनता के कारण विगन महतो का लाश 36 घंटे तक और अश्विनी मिश्रा की लाश 20 घंटा तक तथा गत माह चरैयाटंiड में मृतक की लाश तीन दिन तक सड़क पर पड़ा रहा। इस पथ में हर 10 दिन में दुर्घटना से लोगों की मौत हो रही है । झारखण्ड में Motor Vehicles Act, के तहत मिलने वाला मुआवजा की राशी भी बहुत कम है। जबकि राजस्थान सरकार सड़क दुघर्टना के मृतक के आश्रित को 10लाख रुपया की मुआवजा देती है।
सदन के माध्यम से सरकार सड़क दुघर्टना के मृतक के आश्रित को 10लाख रुपया की मुआवजा देने और बड़कागांव पकरी -बरवाडीह- केरेडारी- बनादाग के बीच अलग से फोर लेन बाई पास या ट्रांसपोर्ट लेन सड़क निर्माण की मांग माननीय विधायक श्री रौशनलाल चौधरी जी ने सदन मे आवाज उठाकर जनता से जुड़े गंभीर मुद्दे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का साफ संकेत दें दिया..!!