Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestगांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद ने फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट...

गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद ने फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट किया उद्घाटन

गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र के टोपैया गांव में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद ने विधिवत रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किये और सभी खिलाड़ी को बधाई दिए. वहीं विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस गिरिडीह के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली एवं युवा कांग्रेस गांडेय विधानसभा के अध्यक्ष हसनैन आलम ने विनर एवं रनर टीमों को सम्मानित किया.

गिरिडीह यूवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो हसनैन अली ने बताया कि यह खिलाड़ी अभी प्रखंड स्तर में जीते हैं ये सब जिला व राज्य स्तर पहुंच अपने प्रखंड/ जिला का नाम रोशन करें मेरी यही शुभकामना है. मौके पर गांडेय के हाजी उस्मान साहब, गांडेय प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अकबर अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस से गांडेय प्रखंड अध्यक्ष मो० जाकिर,पूर्व उपमुखिया मो० आलम, गिरिडीह युवा कांग्रेस के महासचिव बंटी अली, शाहरुख खान, बेलाल अहमद हुसैनी, इमरोज खान, बीरेंद्र रजक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular