Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeLatestविधायक अंबा प्रसाद ने किया सड़क निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास

विधायक अंबा प्रसाद ने किया सड़क निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास

बड़कागांव: विधायक अंबा प्रसाद एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से बड़कागांव टैक्सी स्टैंड से बनिया टोली होते हुए जीडीएम चौक मुख्य पथ तक डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त पीसीसी पथ निर्माण कार्य बीस लाख रुपया लागत राशि से संवेदक केरेडारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता के द्वारा कराया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे एवं संचालन संजय महतो के द्वारा किया गया। मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है, हर गली मोहल्ला मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिए मैं हमेशा हमेशा फिक्रमंद हूं।

शिलान्यास से पहले लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी का काली मंदिर प्रांगण में गर्मजोशी से स्वागत किया एवं पैदल मार्च कर शिलान्यास स्थल पर पहुंचे।

मौके पर बड़कागांव कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, केरेडारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंदर कुमार गुप्ता, संजय महतो, एस तबस्सुम, बड़कागांव युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बाबर हुसैन, दिलदार अंसारी, राजेश गुप्ता, अजीत महतो, राजेश साव, कजरू साव, रामवृक्ष सोनी, चंदर साव, चंद्रिका साब, रोहित सिंह, निर्मल महतो, सुनील कुमार, जगरनंदन, डॉक्टर धनेश्वर महतो, नर्सिंग प्रसाद मेहता, शंकर प्रसाद मेहता व अन्य कई शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular