कान्हाचट्टी: श्रम व कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने रविवार को कान्हाचट्टी व मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय भवन में 20 सूत्री कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। मंत्री के प्रखंड मुख्यालय आगमन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कान्हाचट्टी हुलास महतो एवं मयूरहण्ड बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने जरूरतमंद लाभूकों के बीच आवास, पेंशन आदि के स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया। इसके उपरांत मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को माला पहना कर हार्दिक शुभकामनाएं दी और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में सहयोग की अपील की और कहा कि यह सरकार गरीबों पिछड़ों के लिए कई जनकल्याणकारी योजना चला रही है जिसको धरातल पर उतारने में सबका सहयोग की आवश्यकता है।
मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि 25 मार्च के बाद कभी भी गांव की सरकार के चुनाव की तिथि की घोषणा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से ही गांव की विकास होगी।
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो के अलावा कान्हाचट्टी में राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु यादव, कान्हाचट्टी बीस सूत्री अध्यक्ष रामेश्वर यादव, उपाध्यक्ष अब्दुल रसीद, प्रमुख रुणा देवी, राजेन्द्र राम, विजय यादव, अजय राम, मो.शेरशाह, कबीर अंसारी एवं मयूरहण्ड में बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, मंत्री प्रतिनिधि उदय वर्मा, 20सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, उपाध्यक्ष छठु भुइयाँ, समाजसेवी अरुण सिंह, बलदेव यादव, धीरेंद्र सिंह, जमील अख्तर, शंकर साहू, शायरा खातून, पटल देवी, काली देवी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।