Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsमंत्री सत्यानन्द भोगता पहुंचे कान्हाचट्टी, गरीबों के बीच किया कम्बल वितरण

मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुंचे कान्हाचट्टी, गरीबों के बीच किया कम्बल वितरण

कान्हाचट्टी: राज्य के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोक्ता शनिवार को चतरा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन कान्हाचट्टी प्रखंड पहुँचे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोक्ता ने बेंगोकला पंचायत के मनगड़ा, पोलपोल, बूढ़ीगड़ा, चौरटाँड, बेंगोखुर्द समेत दर्जनों गांवों भ्रमण कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए और उससे जल्द निदान का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात उन्होंने गरीबों असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया।

मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलाश महतो को माननीय मंत्री ने हरेक योग्य लाभूकों को आवास, पेंशन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया।

मौके पर राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलाश महतो, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष मन्दूर साहू, समाजसेवी रामवृक्ष भोक्ता समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular