Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiनालंदा से इस बार जेडीयू की हार निश्चित, नालंदा में बोले आरजेडी...

नालंदा से इस बार जेडीयू की हार निश्चित, नालंदा में बोले आरजेडी मिडिया प्रभारी नासिर हुसैन 

 

 

 

Nalanda loksabha: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जुन को नालंदा में चुनाव होना हैं। चुनाव से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन पुरी ताकत झोंक रही हैं। इस बीच, आरजेडी नालंदा मीडिया प्रभारी नासिर ने दावा कर दिया इंडिया गठबंधन से संदीप सौरभ करीब 2 लाख वोटों से चुनाव जीत रहे है, इस बार जेडीयू से चौथी बार चुनाव लड़ रहे कौशलेंद्र कुमार का हारना तय

 

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाली  नालंदा में आज से नामांकन चालू । नालंदा से सीपीआई (M) ने संदीप सौरभ को टिकट दिया जो की अभी पालीगंज से मौजुदा विधायक हैं।वह जनता के बीच लगातार जा रहे हैं। जहां लोगों का समर्थन मिल रहा है।आपको बता दें इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार संदीप सौरभ  9 मई को नामांकन करेंगे।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular