- तेरा सुहागन महिलाओं ने एक साथ दादी का किया महाआरती।
- रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका ने दादी की भजनों पर जमकर दादी भक्तों को झुमाया।
हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में गुरुवार की देर शाम भव्य महाआरती एवं भजन संध्या के साथ दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुई। गुरुवार की देर शाम मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई गई। जिसके पश्चात महा आरती प्रारंभ हुई।
महा आरती में 13 सुहागन महिलाएं शामिल हुई जिसमें संगीता ननोलिया,अंजू नरेड़ी,सरोज अग्रवाल,विनीता पवन खण्डेलवाल,रश्मि अग्रवाल,सोनल मुनका,सती नाटाणी,मीनू खण्डेलवाल,मीना ननोलिया,नम्रता चौधरी,सुषमा नरेदी,मोनी चौधरी,चंदा नरेडी ने दादी की महाआरती की। महाआरती की समाप्ति के पश्चात तेरा सुहागन महिलाओं ने दादी की भजनों पर जमकर नृत्य किया।
जिसके पश्चात रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली खंडेलवाल एवं उनकी सहयोगी शशि शर्मा के द्वारा दादी की अनेकों भजन को प्रस्तुत की गई जिसमें म्हारी कुल की देवी माँ भगत थारा लाड करे,सदा सुहागन रखना मां,चालौ चालौ रे बुलावे राणी सती दादी जैसे अनेकों भजनों पर जमकर झूमे दादी भक्त।
महा आरती की तैयारी में विशेष सहयोग देने वाली दादी भक्तों में अमिता बुबना, स्वेता चौधरी,अंशु बुबना, विनीता प्रमोद खण्डेलवाल, सुधा अग्रवाल, शिखा चोकडीवाल, कविता अग्रवाल सहित कई महिलाएं शामिल थी।
मौके पर दादी भक्तों ने कहा कि दादी की असीम कृपा से दो दिवसीय मार्गशीर्ष महोत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर परिसर में सदर विधायक मनीष जयसवाल दादी का आशीष आशीर्वाद लेने पहुंचे। वही दूसरे दिन मंदिर परिसर में देर शाम दादी भक्तों की उत्साह चरम सीमा पर रही भजन संध्या को लेकर। सफल कार्यक्रम के लिए समस्त दादी भक्त बधाई के पात्र है।