Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHindiरिलायंस कोल माइंस अमलोरी द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित

रिलायंस कोल माइंस अमलोरी द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित

  • बड़े हर्षोल्लास के साथ महिलाये पुरुष बच्चों ने दौड़ में लिया भाग

बढ़ता कारवां/सिंगरौली (राजकुमार सिंह – जमुना सोनी) बैढन रिलायंस सासन कोल माइंस परियोजना अमलोरी द्वारा आज दिनांक 12/02/2023 रविवार को सुबह लगभग 9:00 बजे रिलायंस कोल माइंस हेलीपैड ग्राउंड से टीएच फोर तक आना जाना कर मैराथन दौड़ लगभग 5.270 किमी की दौड़ आयोजित हुआ ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस कोल माइंस अमलोरी प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमेश मेहता व मिनी मेहता, विशिष्ट अतिथि रिषि श्रीवास्तव (माइंस एजेंट), संजय सेंगर माइंस मैनेजर के द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारम्भ किया जिसमे कुल लगभग 250 महिला, पुरुष, बच्चो ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ दौड़ में भाग लिये ।

वही दौड़ में प्रतिभागी पुरुष वर्ग में 18 से 45 वर्ष के दौड़ में प्रथम स्थान लालबाबू साकेत 18 मिनट में 5.270 किमी दौड़ पूरी की और इसी प्रकार द्वितीय स्थान आनंदलाल शाह, तृतीय स्थान गिल्लीचंद यादव और वहीं पुरुष वर्ग 45 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान राजकुमार धाकड़े 19 मिनट, दूसरे स्थान पर रहे प्रवीण सिंह (फायर सिक्योरिटी) 21 मिनट, तीसरे स्थान परविंदर सिंह और वही 18 वर्ष नीचे बालक – बालिकाओं में प्रथम स्थान पंकज द्विवेदी/महेश द्विवेदी 21 मिनट, द्वितीय स्थान पर रही कल्पना गुर्जर/हेमराज गुर्जर 22 मिनट, तीसरे स्थान पर निकेश साकेत 23 मिनट दौड़ पूरी की और वही 18 से 45 वर्ष की महिला वर्ग ने प्रथम स्थान अनुष्का कुमारी 21 मिनट में, दूसरे स्थान पर आशा द्विवेदी 22 मिनट, तीसरी स्थान पर संतोषी रातोरी, और वही 45 वर्ष के ऊपर महिला वर्ग में प्रथम स्थान दीप्ति भटनागर 40 मिनट, द्वितीय स्थान पर मिनी महतो, तीसरे स्थान पर मधुमिता सिंह 19 मिनट दौड़ पूरी की, पुरुष वर्ग में 18 से 45 वर्ष प्रथम स्थान पर सुनील कुमार सिंह 16 मिनट, द्वितीय स्थान पर रामलाल राजभर (फायर) तीसरे स्थान पर विष्णु प्रताप गौतम 17 मिनट में दौड़ पुरी की और वही पुरुष वर्ग में 45 वर्ष से ऊपर रामनिवास द्विवेदी ने 45 मिनट ने दौड़ पूरी किया ।

दौड़ के उपरांत समस्त प्रतिभागियों ने स्वल्पाहार का आनंद उठाया और उसके बाद मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा कप व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप रिलायंस सासन कोल माइन्स डायरेक्टर श्री महतो के द्वारा कहा गया कि कार्य के साथ-साथ शरीर का फिटनेस बना रहे यह मैराथन दौड़ दूसरी बार है और आगे इसी प्रकार की खेलकूद व अन्य गतिविधियां जारी रहेंगी ताकि खेलकूद इत्यादि होने से शरीर का फिटनेस बना रहता है और आगे इसी प्रकार पुरुष महिलाएं बच्चे के शरीर फिटनेस के साथ-साथ अन्य खेलों का आनंद प्रत्येक रविवार को कुछ न कुछ एक्टिविटीज के बारे में आगे खाका तैयार कर सभी को सूचित किया जायेगा और वही अंत में सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माइंस के डायरेक्टर श्री महतो द्वारा सभी को धन्यवाद संप्रेषित किया ।

उक्त मैराथन दौड़ कार्यक्रम में मैराथन दौड़ के टीम की अगुवाई कर रहे अनुराग, कामाख्या, एचआर फुजैल अहमद, मंच का संचालन कर रहे हैं एमएस श्रीनिवास सहित माइंस के अधिकारी कर्मचारी, महिलाये पुरुष बच्चे भारी संख्या में मैराथन दौड़ में उपस्थित रहे ।

www.badhtakarwan.com

RELATED ARTICLES

Most Popular