Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHindiचाँदनी सिंह के ऊपर मनोज टाईगर की पड़ी नज़र , बोले चाहे...

चाँदनी सिंह के ऊपर मनोज टाईगर की पड़ी नज़र , बोले चाहे जो कुछ कर लो “हम नहीं सुधरेंगे” !

चाँदनी सिंह भोजपुरी फिल्मों की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं और वो अपनी खूबसूरती का जादू जहां चाहें वहीं चला देती हैं। अब उनकी खूबसूरती देखकर पिछले दिनों मनोज सिंह टाइगर उनके पीछे ही पड़ गए, चाँदनी सिंह जहां जहाँ, मनोज टाईगर पीछे पीछे वहां वहां । यह देखकर चाँदनी सिंह ने कहा कि आप मेरा पीछा क्यों कर रहे हैं ? आपकी उम्र हो गई है तो मनोज टाईगर ने अपने चेहरे पर कुटिल मुस्कान लाकर कहा कि ” हम नहीं सुधरेंगे ” । दरअसल रूँगटा फिल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म हम नहीं सुधरेंगे के सेट पर यह वाक़या हुआ जब ऐसी स्थिति आन पड़ी और कलाकार शूटिंग के टाइम में मजा मस्ती करते हुए एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे थे , चुकीं फ़िल्म का टाइटल ही इतना मनोरंजक है कि उसको लेकर किसी के भी मन मे शरारत होने लगे इसीलिए मनोज सिंह टाइगर ने शरारत करने के लिए अभिनेत्री चाँदनी सिंह को ही पकड़ लिया । बहरहाल फ़िल्म की पूरी शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे इनदिनों पोस्ट प्रोडक्शन में है । फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास भी की गई है । चाँदनी सिंह कहती हैं कि वैसे भी ऋषिकेश और हरिद्वार अपनी खूबसूरती और देवदर्शन के लिए पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है ,ऐसे में यहां फ़िल्म की शूटिंग करना काफी सुखप्रद अहसास रहा है । यहां की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करना देवत्व के साक्षात दर्शन के समान है । यहां का मौसम भी बिल्कुल खुशगवार है और किसी भी प्रकार की असुविधा के बिना निर्विघ्न रूप से हमने गोरखपुर और ऋषिकेश, हरिद्वार में भी शूटिंग पूरी किया । अभिनेता मनोज सिंह टाइगर ने बताया कि आनन्द रूँगटा के प्रोडक्शन में बनी ये फ़िल्म बेहद अलग विषय वस्तु पर आधारित है । इस फ़िल्म में इतने सारे लोग हैं इसके बावजूद किसी को भी कम मौका नहीं मिला है । सबने अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल किया है और एक स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनकर सामने आ रही है ।

https://www.instagram.com/reel/Czar2soL6gj/?igshid=MXJ6aDZlNDJ1cG1tNw==

फ़िल्म निर्माता आनन्द रूँगटा के रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे का निर्देशन किया है सुनील कुमार मांझी ने, इस फ़िल्म के संगीतकर हैं जाने माने संगीतकार मधुकर आनन्द ओम झा । फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के कलाकार हैं चांदनी सिंह, श्रुती राव ,संजय पांडे, लोटा तिवारी, मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, माया, मधु, महेश आचार्य, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, आनंद मोहन , सीपी भट्ट, कुअर सुधीर सिंह ,वीआईवी विजेंद्र, सन्तोष श्रीवास्तव, सहित गोरखपुर के स्थानीय कलाकार गजेंद्र व प्रमोद चोखानी । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे हास्य कलकारों को समेटे इस फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular