Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestजैन समुदाय के द्वारा निकाली गई महावीर जयंती की भव्य शोभायात्रा, बड़ा...

जैन समुदाय के द्वारा निकाली गई महावीर जयंती की भव्य शोभायात्रा, बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा किया गया स्वागत

Hazaribagh News: जैन समुदाय के द्वारा महावीर जयंती के पावन पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जिसका सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा के बड़ा बाजार चौक पर जैन समुदाय के अध्यक्ष, महामंत्री सहित कई बड़े पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात जुलूस में शामिल तमाम महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों के बीच जूस एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया। जिसके पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल महावीर स्वामी की तस्वीर का दीदार कर उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात जैन समाज के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा बड़ा बाजार यूथ विंग के समस्त सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

शोभा यात्रा के दौरान जैन समुदाय के सभी सदस्य महावीर स्वामी की जय कारे लगाते हुए शोभा यात्रा का आनंद ले रहे थे। तो वही शोभायात्रा में महिलाएं लाल पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल हुए और शोभायात्रा का भरपूर आनंद ले रहे थे तो वहीं बच्चे भी शोभायात्रा में आनंदित होकर घूम रहे थे।

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में बड़ा बाजार यूथ विंग के अभिभावक स्वरूप सुरेंद्र खंडेलवाल, महासचिव चंद्रप्रकाश जैन, अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विवेक भूषण सिन्हा, रितेश खण्डेलवाल, संजय डिश, संयोजक विकास केसरी, अतिशय जैन, अजय यादव, दीपु जायसवाल उर्फ नवीन, अंकुर जायसवाल, बाबू जौहरी सहित कई लोगों ने योगदान दिया।

बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्रप्रकाश जैन ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है। उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय आदि उपदेश एक खुली किताब की तरह है। जो सत्य परंतु आम आदमी को कठिन प्रत‍ीत होते हैं।

बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा जिसका स्वागत व अभिनंदन करने का हम सभी बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। महावीर स्वामी की कृपा से। हम सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों पर महावीर स्वामी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular