2 नवम्बर को हज़ारीबाग में आयोजित महाजुटान कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आग्रह
झारखंण्ड के ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले इसकी मांग को लेकर बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद मुखर नजर आ रही है । इसे लेकर आगामी नवम्बर को हज़ारीबाग के जिला स्कूल के मैदान में ओबीसी वर्ग का महाजुटान होगा।
इसे सफल बनाने के लिए विधायक अम्बा प्रसाद ने बुधवार को चौपारण का दौरा किया। लोगों से आह्वान किया कि अपने हक और अधिकार के लिए महाजुटान कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में हज़ारीबाग में पहुंचे । वहीं चौपारण पहुंचने पर जिला परिषद भाग 2 के संभावित उम्मीदवार महेंद्र साहू के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण के दौरान महूदी चौक पर भव्य स्वागत किया गया।
ओबीसी आरक्षण एवं जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर हमारा कारवां पदामा गेट पहुंचा। ओबीसी आरक्षण और जातीय गणना के पक्ष में आयोजित सम्मेलन के प्रति सभी के सहयोग के साथ एक स्वर में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। pic.twitter.com/lORAfpUvXX
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) October 20, 2021
विधायक अम्बा ने कहा कि झारखंण्ड में ओबीसी की आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है लेकिन फिर भी आज तक राजनीतिक पार्टियों द्वारा ओबीसी समाज के 54 जातियों को छलने का कार्य किया है, पर अब वह समय आ गया है कि हमें अपने अधिकारों को लड़ कर लेना पड़ेगा। इसलिए आगामी 2 तारीख को हज़ारीबाग़ के महाजुटान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावें। वहीं उसके बाद विधायक अम्बा प्रसाद बरही विधायक निवास (चौपारण) पहुंची जहां विधायक पुत्र रवि अकेला द्वारा उनका स्वागत किया गया।