Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentLockupp updates! एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड हुई पायल रोहतगी !

Lockupp updates! एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड हुई पायल रोहतगी !

Lockupp का अखाड़ा खिलाड़ियों की चाल और साजिश से दिन-ब-दिन रोमांचित होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच की गरमा गर्मी शो के टीआरपी के तापमान को बढ़ा रही है. जी हां, फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को भरकर वोट और अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं. इसके साथ ही शो की तगड़ी कंटेस्टेंट पायल रोहतगी का गेम भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तभी तो लॉक अप में सच बोलने और सीधी बात करने वाली पायल रोहतगी एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं।

 

ट्विटर पर शेरनी पायल रोहतगी हुआ ट्रेंड ! और मुन्नवर से हुए लोग खफा !

भले ही लॉकअप में बाकी प्रतियोगी उनके पीछे पड़े हैं , भले ही उनके बेबांकपन को कंटेस्टेंट पायल का रूखा रवैया समझ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पायल शेरनी बनकर दहाड़ रही हैं । हाल ही में मुन्नवर के तीखे और कड़े रवैए पर पायल की खामोशी, उनके फैंस को भा गई । शो में जहा मुन्नवर , पायल पर अपना गुस्सा दिखाते नजर आए , ऐसा लगा कि उन्हें देखनेवालों की सहानुभूति मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यहाँ भी खामोश पायल को लोगों ने शेरनी ही कहा और उनके गेम की तारीफ की ।

 

संग्राम सिंह का फूटा गुस्सा !

हालांकि मुन्नवर के इस रवैए से पायल के मंगेतर और कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन संग्राम सिंह काफी नाराज हैं , जो सोशल मीडिया पर लिखते हैं ” ये लोग अपनी पहचान क्यू बता रहे हैं, क्या शो डराकर जीतना चाहते हैं। मुन्नवर जी ! ये गलत हैं। हम लोग पहले भारतीय हैं ये बात पहले आप लोग समझ लेंगे तब हमारा देश विकाश की तरह बढ़ेगा।

पायल के पीछे ये लोग गेम खेलते हैं!

रेसलर संग्राम सिंह आगे लिखते हैं ” मैं शो की सच्चाई और निष्पक्षता का सम्मान करता हूं। मैं #कंगना रनौत का भी आदर करता हु। पर मुझे शो में ये लोग पसंद नही हैं, जो एक अकेली लड़की के पीठ पीछे षडयंत्र रचते हैं।इन सब पर मुझे शर्म आती हैं।अगर कोई गलती करेगा तो मैं भी बोलूंगा। मैंने भी काफी शोज किए हुए हैं। लेकिन इन लोगों की सोच बहुत बुरी और असुरक्षित हैं।”

मुन्नवर और करणवीर बुरा खेल–खेल रहे हैं !

“मैं किसी को व्यक्तिगत तौर पर कुछ नही कर रहा हु, पर शो के नजरिए से ,एक अकेली लड़की के पीछे पड़े रहना सही नही। मुन्नवर और करणवीर बुरा खेल–खेल रहे हैं और बता रहे हैं। सबको भड़का रहे हैं जो गलत हैं। ”

इतना सब होने के बावजूद लोगों का प्यार पायल के साथ हैं और अपनी खिलाड़ी शेरनी को फैंस सपोर्ट कर रहे हैं जिस बात की खुशी संग्राम सिंह को हैं। जिन्होंने हाल ही में लॉक अप में जाने की इच्छा भी जताई थी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular