Sunday, December 7, 2025
HomeBusinessबरसोत के ललमटिया जंगल मे खुले आम बिकती हैं शराब, लगती है...

बरसोत के ललमटिया जंगल मे खुले आम बिकती हैं शराब, लगती है जुआरियों का जमावड़ा

बरसोत से जीतपुर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित ललमटिया जंगल मे खुले आम असुरक्षित तरीके से देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक रविवार को इस जंगल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। शराब एवं सुवर की मांस परोसी जाती है।

इतना ही नही इसी जंगल मे अलग अलग ठिकानों पर जुआरियों का भी अड्डा लगता है। प्रत्येक रविवार को मानो पूरा जंगल एवम आस पास के क्षेत्र में ऐसे लोगों का कब्जा रहता हो। ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों, जुआड़ियों एवं शराबियों के चहलकदमी से आस पास के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई है। लेकिन किसी तरह का कोई एक्शन नही लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular