पूरे भारतवर्ष मे क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है । और वो भी तब जब इस देश मे क्रिकेट विश्वकप का आयोजन हो रहा हो उस समय तो क्रिकेट की दीवानगी के बारे में सिर्फ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है । अब ऐसी ही क्रिकेट की दीवानगी के बीच मे यदि कोई फ़िल्म/वेबसिरिज ऐसी आये जिसका टाइटल ही उसको टच करता हुआ लगे तो स्वाभाविक रूप से इस वेबसिरिज के प्रति भी लोगों का ध्यान बरबस ही खींचा चला आएगा । मास्क टीवी ओटीटी की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि मास्क टीवी पर इसी क्रिकेट सीजन के बीच कल यानी 27 अक्टूबर से एलबीडब्ल्यू की स्ट्रीमिंग होने जा रही है । इस सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि टाइटल भले ही हो क्रिकेट से सम्बंधित है लेकिन इसकी असल मीनिंग कुछ और ही है । इसे लव बिफोर वेडिंग कहा जा रहा है । अब तो यह इसकी स्ट्रीमिंग के बाद ही दर्शक असलियत से रूबरू होंगे कि वास्तविकता क्या है । क्या यह लव बिफोर वेडिंग है या लेग बिफोर विकेट ।
बतौर निर्माता अपने कई प्रोजेक्ट्स से चिरंजीवी भट्ट ने इस मनोरंजन जगत में एक नई प्रकार की क्रांति छेड़ दिया है । उन्होंने मनोरंजन के हर जॉनर जैसे कि एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस, हॉरर, कॉमेडी व सामाजिक मुद्दे पर फिल्में/वेबसिरिज बनाकर मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म को हरफनमौला के रूप में मनोरंजन के प्रस्तुत करने वाला प्लेटफॉर्म बना दिया है। चिरंजीवी भट्ट के साथ सन 1994 से लेकर 2008 तक मनोरंजन के क्षेत्र में अभिनय , गायकी, लेखन के रूप में निरंतर सक्रिय रही अंजू भट्ट भी आजकल निर्मात्री के रूप में काफी सक्रिय रूप से नज़र आ रही हैं । उन्होंने चिरंजीवी भट्ट के साथ मिलकर अनेकों वेबसिरिज/फिल्मों के निर्माण में काफी सहयोग किया है, लेकिन इसबार इनकी भूमिका बदली हुई सी है,पहले जहाँ ये पर्दे के सामने भी अभिनय करते नज़र आ जाती थीं अब केवल निर्मात्री के रूप में पर्दे के पीछे ही नज़र आ रही हैं ।
View this post on Instagram
मास्क टीवी ओटीटी के ओरिजिनल सीरीज के तहत आजकल बहुत सारे प्रोजेक्ट्स बना रहा है इसी ओरिजनल सीरीज के रूप में निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट ने अबकी बार एलबीडब्ल्यू के रूप में वेबसिरिज का निर्माण किया है । मास्क टीवी पर 27 अक्टूबर से स्ट्रीम होने जा रहे वेबसिरिज एलबीडब्ल्यू के निर्देशक हैं ऋषील जोशी । एलबीडब्ल्यू एक कॉमेडी आधारित वेबसिरिज है जिसमे रिश्तों की मर्यादा और बुनियाद को हास्य के रूप में ऋषील जोशी ने परोसा है । इनके इस प्रयास को अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट से काफी सराहना और प्रोत्साहन भी मिला हुआ है जिससे इन्होंने प्रोजेक्ट को काफी मनोरंजक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।
इस एलबीडब्ल्यू के कलाकारों में ख़ुशी शाह, रागी जानी,भरत चावड़ा, चेतन दहिया, पौरवी जोशी,सोनाली लेसे देसाई और एकता बचवानी जैसे प्रतिभाशाली और समर्पित कलाकारों का अभिनय दिखाई देगा । अब कल से यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्डकप के खुमार के बीच यह एलबीडब्ल्यू कितनी मात्रा में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाती है । यह जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया है ।