लातेहार : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में शनिवार की दोपहर एक हाईवा से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जालिम गांव निवासी मंजू देवी (45 वर्ष) अपने पति सुरेश प्रसाद के साथ अपना इलाज कराने के लिए टीवीएस विक्टर बाईक से लातेहार आई थी। इलाज कराने के बाद वह अपने पति के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी। ज्योंही उक्त दोनों जालिम गांव स्थित गायत्री मंदिर के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रहे एक हाईवा (ओआर09क्यू-2857) ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला मंजू देवी का सिर एवं शरीर का पिछला हिस्सा हाईवा के पहिया के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि उसके पति सुरेश प्रसाद को मामूली चोटें आई हैं।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। मृतका को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। इधर, घटना के बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त हाईवा रेलवे लाइन निर्माण कार्य स्थल पर छर्री गिराकर वापस लौट रहा था। इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।