Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiलातेहार- डोडा तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता,ट्रैलर पर लदा 10 टन डोडा...

लातेहार- डोडा तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता,ट्रैलर पर लदा 10 टन डोडा बरामद

लातेहार: एसपी अंजली अंजन को सूचना मिली थी कि रांची की ओर से आ रही एक 22 चक्का ट्रैलर ट्रक में मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप चन्दवा की ओर आने वाली है जो वर्तमान में लाधुप स्थित आगरा ढाबा में खड़ी है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर तत्काल एसपी के द्वारा लातेहार डीएसपी संतोष कुमार मिश्र और चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा अविलंब लाधुप स्थित आगरा ढाबा के समक्ष छापामारी की गई।

छापामारी दल को आगरा ढाबा के समीप एक 22 चक्का ट्रैलर जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या आरजे 19 जीएफ – 5121 को खड़ा पाया। ट्रैलर का निरीक्षण करने पर उसमें करीब 10 टन मादक पदार्थ (डोडा) लोड पाया गया। पुलिस के अनुसार ये मादक पदार्थ की बड़ी खेप रांची या खूंटी के तरफ से राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा था। इस संबंध में चन्दवा थाना कांड सं0 – 67/2023, धारा – 15 (सी)/16/18 (बी) स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस एक्ट) दर्ज की गई है।

जब्त सामानों की सूची इस प्रकार है
1. एक 22 चक्का ट्रैलर
3. ट्रैलर ट्रक से संबंधित कागजात
4. एक एटीएम कार्ड

इस छापामारी दल में लातेहार डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, चंदवा बीडीओ विजय कुमार, चंदवा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, जमील अंसारी, शशिरंजन सिंह और चंदवा सैट – 202 सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular