Friday, March 21, 2025
Google search engine
HomeNewsजरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं कृष्ण राम सेवा!

जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं कृष्ण राम सेवा!

Hazaribagh News: उत्क्रमित उच्च विद्यालय जुगरा के छात्रा पूजा कुमारी,पिता स्व. तुलसी साव क्रमांक 54, को 6 किलोमीटर दूर आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव में मैट्रिक परीक्षा लिख रही है। घर परिवार में कोई सेंटर तक पहुंचाने और लाने वाले कोई नही था।

छात्रा की परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए जुगरा के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा राम रोजाना अपने मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र ले जाने एवं सुरक्षित घर पहुंचा देने का काम कर रहे हैं। उक्त पुण्य कार्य की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि सचमुच कृष्णा राम सेवा भावना के लिए एक मिसाल है।

कृष्ण राम से पूछने पर उन्होंने बताया कि परीक्षा दे रही छात्रा के घर कोई परीक्षा केंद्र ले जाने वाला नहीं था मुझे लगा कि थोड़ी सेवा की जाए लड़की पढ़ने में तेज है। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि छात्रा परीक्षा में बेहतर करेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular