Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeHindiरमेश भंडारी की एफएमडी भोजपुरी पर धूम मचा रही करिश्मा कक्कड़ की...

रमेश भंडारी की एफएमडी भोजपुरी पर धूम मचा रही करिश्मा कक्कड़ की बरतिया छठी माई के!

कार्तिक शुक्ल षष्ठी को दुनियाभर में सूर्योपासना का महान पर्व छठ व्रत बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है । इस व्रत को मनाने के लिए बड़ी तादाद में बिहार और उत्तरप्रदेश के वासी बाहर से अपने घरों की ओर आते हैं, चाहे वो विदेश में ही क्यों न रहते हों। इस छठ पर्व की महानता ऐसी है कि इसमें 36 घण्टे के निर्जल उपवास में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा शुरू की जाती है और उदयागामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं । ऐसे महान पर्व को लेकर लगभग हर बड़े गायक गायिकाओं ने गीत गाये हैं । इसी महान छठ पर्व की महिमा का बखान करते हुए करिश्मा कक्कड़ और सुनील यादव की आवाज़ में एक सुमधुर छठ गीत यूट्यूब के FMD भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ है ।

इस गीत बरतिया छठी माई के के निर्माता हैं रमेश भंडारी, संगीत सूरज देव का है । इसके गीत लिखे हैं विश्वजीत सिंह ने । छठ पर्व पर आधारित यह वीडियो गीत बेहद ही खूबसूरत बन पड़ा है और इस गीत के माध्यम से इस महान छठ व्रत की महिमा का बखान किया गया है । किस तरह से लोग इस व्रत को मनाने के लिए उत्साहित रहते हैं , इस व्रत को करने से क्या क्या लाभ होते हैं, इस व्रत को किसको करना चाहिए यह सारे सन्देश एक इस वीडियो गीत के माध्यम से बताए गए हैं । छठ पर्व पर यह एक सम्पूर्ण भक्तिमय प्रस्तुति बेहद ही मनोरंजक और कर्णप्रिय भी है । निर्माता रमेश भंडारी इसके पहले कई बड़े हिंदी गीतों का भी निर्माण कर चुके हैं । उनके द्वारा निर्मित कई वीडियो गीत रिलीज होकर देशभर में धूम मचा चुके हैं। और अब उनका यह छठ गीत के रूप में पहला भोजपुरी भक्ति एलबम है । करिश्मा कक्कड़ भी इस छठ गीत के माध्यम से बढ़ियां प्रस्तुति दिया है, उनकी आवाज़ में वो खनक सुनाई पड़ रहा है जिसकी उम्मीद हम छठ गीत में सुनने के लिए करते हैं । उन्होंने गीत और संगीत के उम्दा कंपोजिशन को बेहद बढ़ियां सुर लगाया है । निर्माता रमेश भंडारी की यह शानदार प्रस्तुति बेहद सधी शुरुआत के साथ शुरू हुई है, उम्मीद है कि इस छठ गीत के माध्यम से वे भोजपुरी गीत संगीत में कदम रख रहे हैं तो आगे भी वे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स करेंगे। यह जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular