Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestकैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की पहल पर टीका महोत्सव का हुआ शुभारंभ

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की पहल पर टीका महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Dainik Bharat: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा पंद्रह से अठारह साल तक के बच्चों एवं युवाओं के वैक्सिनेशन हेतू विशेष अभियान की शुरुआत की गई। गावां एवं तिसरी के लिए वैक्सिनेशन जागरूकता रथ को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रमोहन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक गोविंद खनाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के माध्यम से पहले एवं दूसरे डोज से वंचित लोगों को भी वैक्सिनेशन किया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने बताया कि बाल अधिकारों की सुरक्षा के साथ-साथ दोनो प्रखंडों में वैक्सिनेशन को लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन का काम सराहनीय है। कोविड जागरूकता रथ के माध्यम से वैक्सिनेशन से छूटे हुए लोगों को लाभ होगा और 15 से 18 साल तक के उम्र के बच्चों का शत प्रतिशत वैक्सिनेशन सुनिश्चित होगा।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि वैक्सिनेशन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की टीम का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक गोविंद खनाल ने कहा कि संगठन द्वारा कोडरमा, नवादा एवं गिरिडीह में वैक्सिनेशन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, आज उसी कड़ी में गावां मुख्यालय से दोनों प्रखंडों हेतू कोविड जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। दोनों प्रखंडों में यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। आज पहले दिन कुल 162 बच्चों एवं बड़े लोगों को वैक्सीन दी गई। इस जागरुकता अभियान में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं समेत दर्जनों कर्मियों एवं लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular