Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiस्पीडफोर्स और मैक सर्व (बीपीसीएल) की संयुक्त सर्विस सेंटर 'आर एल ई...

स्पीडफोर्स और मैक सर्व (बीपीसीएल) की संयुक्त सर्विस सेंटर ‘आर एल ई व्हीकल’ नाम से गुरुग्राम में नई शाखा का हुआ उद्घाटन

गुरुग्राम, हरियाणा के राजीव नगर में स्पीडफोर्स और बीपीसीएल द्वारा संयुक्त रूप से ‘आर एल ई नाम से बाइक सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस नए सर्विस सेंटर ने टू व्हीलर मालिकों को राहत दी है। यहां सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

स्पीडफोर्स देश की इकलौती नंबर वन इंटरनेशनल कंपनी है जो सभी ब्रांड की बाइक्स के लिए रिपेयर सर्विस मुहैया कराती है। गुरुग्राम के राजीव नगर में नई शाखा का उद्घाटन श्री मुकेश शर्मा (अध्यक्ष भा. ज. पा.,हरियाणा, श्री श्याम परिवार, हरियाणा), इस शाखा के मालिक श्री मंजीत कटारिया सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।

स्पीडफोर्स की टीम से श्री अनिल कुमार गुप्ता- फ्रेंचाइजी विकास प्रमुख उत्तर भारत, दीपक वर्मा- तकनीकी प्रमुख उत्तर भारत, आसिफ खान और राहुल डोगरा भी उपस्थित थे। इस स्पीडफोर्स सर्विस सेंटर में बजाज, हीरो, होंडा, यामाहा, टीवीएस जैसी सभी बाइक्स के लिए ग्राहकों को रिपेयर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ब्रेक सर्विस, ब्रेक डाउन, बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑयलिंग, बैटरी, एक्सीडेंट सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट और एमसी भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां ई वी चार्जिंग और ई वी सर्विसिंग भी उपलब्ध है।

Speedforce,MacServ,RLE Vehicle,

स्पीडफोर्स कंपनी के श्री दीपक वर्मा जी ने बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस केंद्र में ग्राहकों को हर ब्रांड की बाइक के स्पेयर पार्ट्स किफायती दामों पर मिल सकते हैं साथ ही दोपहिया वाहनों का बीमा भी इसी जगह पर लिया जा सकता है। इस सेवा केंद्र में सारे प्रशिक्षित कर्मचारीयो कि टीम हैं।

स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट कंपनी की स्थापना माननीय दीपेन बरई, माननीय कपिल भिंडी और माननीय अशोक एम. शाह ने 2011 में की है। इन तीनों को ऑटोमोबाइल उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया नीति से प्रेरित होकर कंपनी काम कर रही है और कई शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। यह जानकारी आर एल ए व्हीकल के निदेशक मंजीत कटारिया ने दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular