गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड अंतर्गत सेरुआ पंचायत में बुधवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गावां 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने कोरोना काल के बावजूद भी जिस तरह अपने दो वर्षो के कार्यकाल में कर दिखाया है और किये हुए वादों को पूरा करने का काम किया है कि आने वाले वर्षों में झारखण्ड वासियों और यहां के युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होने की संभावना है।
सेरुआ पंचायत झामुमो कमेटी के पुनर्गठन में सर्वसम्मति से अमृत रविदास को अध्यक्ष एवं मो० इसरार अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया गया। वही सचिव के रूप में दिलचंद रविदास एवं कोषाध्यक्ष पंकज सिंह को चुना गया। नवचयनित सभी पदाधिकारियों को 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने माला पहना कर शुभकामनाएं दी। मौके पर उमेश रविदास, निरंजन सिंह, निर्मल दास, कमलेश दास, शक्ति रविदास, संदीप कुमार दास आदि दर्जनो लोग उपस्थित थे।