Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestज़ियाडा उद्यमियों को किया जा रहा है परेशान, सरकार करे निदान ,जेएसआईए...

ज़ियाडा उद्यमियों को किया जा रहा है परेशान, सरकार करे निदान ,जेएसआईए करेगा सहयोग: मैथ्यू

झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने की ज़ियाडा उद्यमियों के साथ बैठक, समस्याओं से हुए अवगत

बरही: झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रांची की 20 सदस्यीय टीम शनिवार को बरही स्थित ज़ियाडा पहुंची। ज़ियाडा में संचालित उद्यम के संचालकों से उनकी समस्या सुनी। उसके बाद बरही स्थित ज़ियाडा में संचालित उद्यम के संचालक उद्यमियों के साथ बैठक की।

अध्यक्षता झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष फिलिप मैथ्यू एवं संचालन सचिव अजय दधीच एवं बीएमए के अध्यक्ष पीके गर्ग ने किया। बैठक में ज़ियाडा में संचालित उद्यमियों को उद्यम चलाने में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई।

बैठक में एसोसिएशान को जानकारी देते हुए बीएमए अध्यक्ष पीके गर्ग ने बताया कि कोरोनाकाल में ज़ियाडा के द्वारा इंस्टालमेंट के साथ अतिरिक्त कंपाउंड ब्याज दर लिया जा रहा है। जबकि सरकार ने कोरोनाकाल में रियायत देने का प्रावधान किया है। गर्ग ने एसोसिएशन को बताया कि डीवीसी के द्वारा बिजलीं बिल के साथ टीडीएस की मांग के लिए दबाब बनाया जा रहा है। प्रदूषण को लेकर अनावश्यक परेशान किया जाता है।

बैठक में झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष फिलिफ़ मैथ्यू ने ज़ियाडा उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ज़ियाडा में आने वाली परेशानियों को एसोसिएशन गंभीरता से लिया है। हर समस्या का समाधान के लिए एसोसिएशन झारखण्ड सरकार से पत्राचार करेगा। सचिव अजय दधीच ने कहा कि ज़ियाडा उद्यमियों के साथ काफी नाइंसाफी की जा रही है। लोकल लोग भी बेवजह परेशान कर रहे हैं।

अरुण खेमका ने कहा कि ज़ियाडा के उद्यमी भी हमारा परिवार है। इनकीं समस्या को हम सब मिलकर हल निकालेंगे। सरकार एवं लोकल प्रशासन इस पर ध्यान दें, नही तो समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाएगा। धन्यवाद ज्ञापन रवि गरोडिया ने किया।

बैठक में अध्यक्ष फिलिफ़ मैथ्यू, पूर्व अध्यक्ष अरुण खेमका, उपाध्यक्ष अंजय पचेरिवाला, सचिव अजय दाधीच, सह सचिव विवेक बागला, कोषध्यक्ष कमल अग्रवाल, अरुण शर्मा, विमल लखोटिया, शिवम सिंह, निखिल केडिया, सुनील अग्रवाल, राजीव रंजन मिश्रा, रणधीर शर्मा, पवन कुमार गर्ग, रवि गरोडिया, राधेश्याम गोपाल, राजा छाबड़ा, आकाश राज सहित कई उद्यमी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular