अमित मालाकार: झारखंड स्टेट लवली हुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के माध्यम से
एस आर सीआर पी स्टीम द्वारा ग्राम पंचायत सिरमा मे सात दिवसीय प्रशिक्षण देकर सिरमा आजीविका महिला ग्राम संगठन‐02 का उद्घाटन पंचायत के मुखिया वाजिद अली के द्वारा किया गया।
मौके पर मुखिया वाजिद अली ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही समाज का विकास संभव है हमें महिलाओं के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
आजीविका महिला संगठन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया गया। मुख्य रूप से इस महिला संगठन को सशक्त, जागरूक करने एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की बात कही गई। जिसमें उपस्थित बीपीएम रामप्रसाद, एडमिन चिंटू कुमार, एमटीसी राजकुमार,सीसी बृजेश कुमार, आईपीआरएस लालमणि देवी,रोजगार सेवक दीपक कुमार, आशीकला देवी, मंजन देवी, किरण देवी, मसीहा नाज, शहजादी खातून, अफसाना खातून, हाजरा खातून, जन्नती परवीन और बहुत सारे इस संगठन की सदस्य महिलाएं उपस्थित थे।