JHARKHAND RAJYA GRAMIN BANK बड़कागांव शाखा परिसर में शुक्रवार को चौथा वर्षगांठ मनाया गया। वरीय शाखा प्रबंधक जितेंद्र यादव, उप शाखा प्रबंधक मो. शमीम खान, कैशियर अजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा राम, सखी महिला मंडल के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रामप्रकाश कुमार, ब्रजेश कु. दास सामुदायिक समन्यवक द्वारा केक काटकर एवम दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
धन्यवाद झारखण्ड !
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक स्थापना दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं। ये सालगिरह है झारखण्ड के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता का, बैंक के समर्पण का। pic.twitter.com/ST2mI0K64C
— Jharkhand Rajya Gramin Bank (@jrgbofficial) April 1, 2022
तत्पश्चात स्वयं सहायता महिला समूह के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें मेहनाज खातून-चाहत सखी महिला मंडल सिरमा, किरण देवी-अंशु सखी महिला मंडल पड़रिया, सरस्वती देवी-ड़ाडी कला ज्योति आजीविका सखी महिला मंडल बैंक सखी, निशा कुमारी, जेएसएलपीएस के बीपीएम रामप्रवेश कुमार, ब्रजेश कुमार दास, बैंक के सहायक गणेश पासवान को अनुशासन एवं कुशल कार्य के लिए और सीएसपीएल के संचालन दीपक कुमार और चेपा कला पंचायत के जुगरा निवासी कृष्णा राम आर्ट को अच्छे बैंक ग्राहक व बेहतर फ्रामर के रूप में इन्हें भी सामूहिक रूप से गरिमामई उपस्थित में सम्मानित किया गया।
Read Also: Lockupp updates! एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड हुई पायल रोहतगी !
वरीय शाखा प्रबधक जितेंद्र यादव ने कहा कि 1 अप्रैल 2019 से झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जेआरजीबी की स्थापना हुई है और हमसभी आदर्श और अनुशासन के साथ ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग क्षेत्र में सुविधाएं दे रहे हैं। कृष्ण राम ने कहा कि बैंक के सभी स्टाफ ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार करते हैं। हजारीबाग जिला के क्षेत्रीय अधिकारियों को एवम बैंक परिवार को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं है।
मौके पर जितेंद्र यादव, मो. शमीम खान, अजीत कुमार, गणेश पासवान, कृष्ण राम, रामप्रकाश कुमार, ब्रजेश कुमार दास, सावर अग्रलवाल, ड्रा शंकर मोदी, भुनेश्वर प्रजापति, निशा कुमारी, चिरंजीवी शेखर, बिनोद साव, वार्ड सदस्य, कन्हाय साव के अलावा अन्य शामिल थे।