चौपारण: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही लोगों में एक नई उत्साह देखने को मिल रही है जिसमें कई लोगों ने पंचायत के विकास के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्हीं में एक शिक्षित संघर्षशील और लोगों के प्रति सेवा भाव से समर्पित अनिल कुमार बरनवाल उर्फ टुन्नू बरनवाल ने पिछले 5 वर्षों से पंचायत समिति पद पर नियुक्त रहकर अपने क्षेत्रों के समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर लोगों के सुख-दुख में साथ रहकर अपने पंचायत में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके.
टुन्नू जी ने इस बार पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपनी धर्मपत्नी इंदु देवी जी की दावेदारी पेश की है. जिसमे की इंदु देवी जी ने अपने पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए लोंगो से जनसंपर्क करते हुए अपनी जीत का अशिर्वाद लेकर पंसस के लिए आज अपना नामांकन दाखिल की. लोगों से पुनः समाजसेवा कर अपने पंचायत को पूरे प्रखंड में एक नई पहचान दिलाने हेतु सदैव ततपर रहने की बात कही. टुन्नू वर्णवाल ने कहा कि इंदु देवी शिक्षित, कर्मठ व समाजसेवी होने के साथ एक आदर्श नारी भी है जो कि समाज के महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ाने में सहयोग करेंगी.