Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestबड़कागांव: ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक ने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने...

बड़कागांव: ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक ने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने का किया अपील

बड़कागांव (अमित मालाकार) : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बड़कागांव शाखा के शाखा प्रबंधक जितेंद्र यादव ने सिदवारी,डाडी कला और चेपा कला पंचायत के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खाताधारकों से आग्रह किया है कि आप सरकार के योजना का लाभ लें, इसके लिए जो कृषक केसीसी ऋण लिए हैं वो और जो केसीसी सरकार द्वारा माफी योजना के लाभ से वंचित रहे हैं। वह लोग अतिशीघ्र हमारे शाखा में आकर खाता को अप-टू-डेट (जमा-निकासी ) करें एवं इसके लिए आधार कार्ड का छायाप्रति बैंक में जमा करें।

सरकार के द्वारा कृषि से संबंधित और विभिन्न तरह के योजनाओं का लाभ ले। ताकि कोई भी सरकारी योजनाओं के लाभ से किसान वंचित नही रहें। शाखा प्रन्धक जितेन्द्र यादव ने कहा कि जो किसान KCC को सुचारू रूप से चला रहे हैं उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अलावा हमारे शाखा में सभी तरह के बीमा हो रहा है कृपया जरूर करायें।

RELATED ARTICLES

Most Popular