- झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में 145400 करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है।
सुनील कुमार की रिपोर्ट –
बजट में प्रमुख घोषणाएं :
• झारखंड में 80 प्रतिशत विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. इसलिए सरकारी स्कूलों का विस्तार किया जायेगा, उन्हें सुदृढ़ बनाया जायेगा.
• स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क, स्टेट रिसर्च पार्क, जे-हब, जे-वर्क्स, पीएफआइसी, इनोवेशन हब की स्थापना की जायेगी, जो इनोवेशन का केंद्र बनेंगे. शिक्षा, उद्योग एवं अनुसंधान संस्थानों के बीच सेतु का काम करेंगे.
• पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए बेतला, मंडल, मलय, केचकी, माड़ोमाड़, बूढ़ाघाघ, नेतरहाट, सुगाबांध और अन्य प्रमंडलों में टूरिस्ट सर्किट की योजना पर काम चल रहा है.
• प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि में 3 गुणा की वृद्धि की गयी
• 2025-26 में झारखंड का विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
• आधारभूत संरचनाओं के विकास पर 25,702.41 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
• ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने के लिए पेंशन कोष का गठन, इसके लिए बजट में 832 करोड़ रुपए की व्यवस्था
• अपने स्रोत से सरकार की लगातार बढ़ रही है आय
• *राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 2.02 प्रतिशत रहने का अनुमान*
• 2025-26 में आर्थिक विकास दर 2011-12 के करेंट प्राइस पर 9.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
• झारखंड की जीएसडीपी 4.6 ट्रिलियन है, जिसे 2029-30 तक 10 ट्रिलियन करने का लक्ष्य है
• झारखंड के श्रमिकों के लिए राज्य में ही अधिक से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर पलायन रोकेगी सरकार
• मृदा एवं जल संरक्षण के लिए 1200 सरकारी, निजी तालाबों का गहरीकरण/जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, जिससे 9600-12000 हेक्टेयर भूमि में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी
• खेती में कृषि यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए कृषि यंत्र वितरण योजना के तहत मिनी ट्रैक्टर, पावर टिलर, पंप सेट, रीपर, ट्रांसप्लांटर का वितरण हो रहा है. इस पर सरकार 140 करोड़ रुपए खर्च करेगी
• सुखाड़ से निबटने के लिए झारखंड राज्य मिलेट मिशन से किसानों को जोड़ा जा रहा है. इस मद में सरकार 1 लाख किसानों को 24.50 करोड़ रुपए देगी
• पशुपालन एवं गव्य विकास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 79 हजार लाभुकों को 255 करोड़ रुपए देगी सरकार
• कृषि उत्पादन में आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए बिरसा-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए सरकार 350 करोड़ रुपए खर्च करेगी
• सहकारी संघों को मजबूत बनाने के लिए 77.76 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे
• किसानों की उपज के भंडारण एवं संरक्षण के लिए लैम्प्स/पैक्स के जरिये 118 गोदामों का निर्माण कराया जायेगा. इस पर 259.52 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे।