Monday, November 25, 2024
Google search engine
HomeLatestबरकट्ठा में बनाया गया 7, चलकुशा में 3 परीक्षा केंद्र, सभी परीक्षा...

बरकट्ठा में बनाया गया 7, चलकुशा में 3 परीक्षा केंद्र, सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्राधीक्षक भी नियुक्त

बरकट्ठा (हजारीबाग): झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर बरकट्ठा में प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इस बाबत प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि बरकट्ठा में 7 व चलकुशा में 3 परीक्षा केंद्र इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाए गए है।

परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए विशेष जिम्मेवारी निभाने वाले केंद्राधीक्षक और वीक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस निमित्त बरकट्ठा प्रखंड में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिसमें प्लस 2 स्कुल बरकट्ठा में केंद्राधीक्षक रविंद्र कुमार पांडेय, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कुल बरकट्ठा में केंद्राधीक्षक उमेंश कुमार शर्मा, मध्य विद्यालय बरकट्ठा में केंद्राधीक्षक प्रवीण कुमार, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय बेलकपी में केंद्राधीक्षक छत्रु प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंडासिंघा में केंद्राधीक्षक संतोष कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में केंद्राधीक्षक रंजीत रविदास, राजकीय बुनियादी विद्यालय बेलकपी में केंद्राधीक्षक उदय शंकर मंडल को जिम्मेवारी दी गयी है, वही चलकुशा प्रखण्ड क्षेत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकुशा में केंद्राधीक्षक मो. नोशाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलेडीह में केंद्राधीक्षक सहदेव राम और उत्क्रमित उच्च विद्यालय उर्दू रागडीह में केंद्राधीक्षक अरुण कुमार दास को परीक्षा सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular