जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन के पूरे संत बाबा उमाकांत जी महाराज के दिशा निर्देश पर पूरे देश में शाकाहारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जयगुरुदेव जिला आश्रम हजारीबाग के सभी प्रेमियों द्वारा लगातार गांव-गांव में जाकर यह सम्मेलन और कंबल का वितरण किया जा रहा है।
इन्होंने आज दिनांक 20 दिसंबर को सुदूरवर्ती क्षेत्र मेराल में शाकाहारी सम्मेलन के दौरान शाकाहारी एवं बुद्धिजीवों को गुलाबी पगड़ी देकर किया सम्मानित। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए मेराल के रहने वाले लाचार एवं जरूरतमंद लोगों को बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था के तरफ से कंबल का भी वितरण किया गया।
साथ ही इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों को जिला जिम्मेवार श्री मनीष कुमार लिंडा ने बाबा उमाकांत जी महाराज के विशेषता को बताते हुए कहा कि यह वही बाबा हैं जो जीते जी प्रभु प्राप्ति का रास्ता बता रहे हैं। इनके दर्शन मात्र से दुःख तकलीफों में आराम मिलने लगता है। इनकी ओर से अनेकों प्रांतों में निःशुल्क एंबुलेंस भी चलाया जा रहा है। इन्होंने सभी से आग्रह भी किया कि आप सभी लोग शाकाहारी हो जाएं, शराब के सेवन को छोड़ दें क्योंकि शराब पीने से बुद्धि खराब हो जाती है और नशे की हालत में कई प्रकार के गलत काम हो जाते हैं, मां बहनों की पहचान खत्म हो जाती है।
मौके पर एक्यूप्रेसर चिकित्सक ऋषिकेश राज, डॉ0 भोलानाथ दांगी, फागू उरांव, अमरेश कच्छप, विजय सोनी, बागा मुंडा, एतवा मुंडा, मानकी गोप, लिटा मुंडा, दयाल मुंडा, जादो हस्सा, मोती महतो, सुमित सोनी, सुगना मुंडा, सिनी लुद्दम, सीनी देवी, चांद, हेरेन, गोमा देवी एवं कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।