गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड के गावां पंचायत में बुधवार को जागो फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोग होने के कारण, उसके लक्षण और इलाज के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को कहा कि लोगो मे कुष्ठ रोग के प्रति ऐसी भ्रांतियां है कि यह भगवान का एक अभिशाप है या ये रोग वैसे लोगो को होता है जो पिछले जन्म में पाप किये है जो बिल्कुल भी गलत है।
जागो फाउंडेशन का मकसद है लोग अंदर जो गलतफहमियां है उसे जागरूक कर दूर किया जा सके ताकि लोग कुष्ठ रोग के बारे में बेहतर तरीके से जाने और इसका समुचित उपचार करवा सके। मौके पर जागो फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।