Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsपीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर जगदीशपुर ने किया सीरीज...

पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर जगदीशपुर ने किया सीरीज अपने नाम

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड अंतर्गत पिहरा पश्चमी पंचायत के जगदीशपुर खेल मैदान में आयोजित पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जगदीशपुर और सरैयादह के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर सरैयादह की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 59 रन पर सिमट गई।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदीशपुर टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 6 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से फाइनल मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने नाम कर लिया।

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जगदीशपुर टीम के कप्तान सुमित कुमार को दिया गया। उन्होंने पूरे सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाया। वहीं शैलेश कुमार इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जिसने सीरीज में सर्वाधिक 10 विकेट साहिल किया। मौके पर रामस्वरूप प्रसाद यादव, अमित कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, रविन्द्र प्रसाद, सोनू कुमार समेत सैंकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular