Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiप्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया फ़िदा का आइटम...

प्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया फ़िदा का आइटम नम्बर !

बनारस और आसपास के लोकेशन्स पर आजकल फ़िल्म फिदा की शूटिंग बड़े ही जोर शोर से जारी है, अभी कुछ दो तीन दिन पहले ही फ़िल्म का फाइट सीक्वेंस शूट किया गया था जिसमें बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के जाने माने फाइट मास्टर एस मल्लेश ने एक्शन मास्टर का काम किया था । और अब इस फ़िल्म के गानों की शूटिंग की जा रही है । बीती रात फ़िल्म के आइटम नम्बर की शूटिंग की गई जिसमें अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ मे अभिनेत्री नीलम गिरी के ऊपर बेहद ही प्यारा आइटम नम्बर शूट किया गया । इस गाने की कोरियोग्राफी सुप्रसिद्ध नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने किया है । अभिनेत्री नीलम गिरी ने बताया कि यह एक बेहतरीन फ़िल्म बन रही है और हमारे ऊपर फिल्माया गया गाना भी बहुत जबरदस्त बना है । चिंटू ने बेहद संजीदगी से इस फ़िल्म को निभाया है और आज जो गाना शूट हुआ उसमें कानू मुखर्जी ने बहुत बेहतरीन स्टेप के साथ हमलोगों को परफॉर्म कराया है । कुल मिलाकर निर्देशक दिनकर कपूर एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं ।

रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । प्रोडक्शन हेड हैं आशीष दुबे, कला पक्ष देख रहे हैं अमर गुप्ता ,लाइन प्रोड्यूसर हैं सिद्धांत सिंह । फ़िल्म फिदा आर्टिस्ट की बात किया जाए तो प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव ,आरोही रावत ,नीलम गीरी , राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह ,सनी ओझा ,वैष्णवी चावला,स्वैगी सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular