Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindi77 ग्राम संगठन में बीमा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

77 ग्राम संगठन में बीमा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

महुआडांड़/लातेहार: झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के द्वारा महुआडांड़ प्रखंड के कुल – 77 ग्राम संगठनों में बीमा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। वही अंमवाटोली पंचायत सचिवालय में झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अनुराग अग्रवाल उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया बीमा सभी सखी मंडलो के सदस्यों तथा उनके परिवार को जरूरी हैं जिससे की सरकार के द्वारा दिए योजना का लाभ परिवारों को मिल सकें। साथ ही बीपीएम तेजू सिंह व बीपीओ सुजीत कुमार द्वारा कार्यक्रम में बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के संमापन उपरांत एक लाभुक कैफ को बीमा की दो लाख रुपया की राशि चेक द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके सीसी संजय यादव, बैंक सखी और सखी मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular