देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है. जुलाई के महीने में देश का औद्योगिक उत्पादन में तेजी आयी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी किये हैं. इसके अनुसार जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.
मैन्युफैक्चरिंग , माइनिंग और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से यह वृद्धि हासिल हुई है. हालांकि , यह अभी भी कोरोना – पूर्व की स्थिति से थोड़ा कम है. पिछले साल जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 10.5 प्रतिशत की गिरावट आयी थी. एसएसओ के आंकड़े के अनुसार जुलाई में आइआइपी 131.4 अंक रहा, जो पिछले साल 117.9 अंक पर था. वहीं जुलाई 2019 में यह 131.8 अंक पर था.
आंकड़े बताते हैं कि औद्योगिक उत्पादन में सुधार हुआ है , लेकिन यह अभी भी कोरोना-पूर्व स्थिति के स्तर से थोड़ा नीचे है. एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार सकल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 77.63 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का अंक उत्पादन जुलाई 2021 में 10.5 प्रतिशत बढ़ा. वहीं , खनन उत्पादन में 19.5 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 11.1 की वृद्धि दर्ज की गयी.