Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiIndia Post पेमेंट बैंक व जेनरल दुकान स्टोर का पंचायत समिति सदस्य...

India Post पेमेंट बैंक व जेनरल दुकान स्टोर का पंचायत समिति सदस्य कंचन कुमारी ने फीता काट किया उद्घाटन

इटखोरी (चतरा): प्रखंड क्षेत्र की अंतर्गत ग्राम हलमत्ता चौक में सोमवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व जेनरल स्टोर दुकान का पंचयात समिति सदस्य कंचन कुमारी ने फीता काट कर उद्घाटन की।

गांव के पुजारी के द्वारा पूजा पाठ कर विधिवत से उद्घाटन किया गया, दुकान का संचालक सिकंदर यादव ने बताया की हमारे यहाँ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व जेनरल स्टोर सभी प्रकार की सुभीधा मिलेगा,हमारे यहाँ पहुंच कर जो भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से सबंधित है वो आपको मिल जाएगा और साथ है साथ अपना खाता अकॉउंट खोलवा कर आधे घंटे के अंदर आप ATM भी ले सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट निकासी भी जाता है और आपको जेनरल स्टोर में जो समान होता है वो सभी प्रकार के मिल जाएगा।

इस मौके पर हलमत्ता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, समाजसेवी मुंसी रविदास, उपमुखिया त्रिवेणी यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार यादव, पूर्व उपमुखिया रामाअधिन यादव, रंजीत कुमार दास, निर्भय कुमार दास, मुन्ना यादव, मुरारी यादव, निरंजन यादव, भोला यादव, पप्पू यादव,पंकज यादव, राहुल यादव, संतोष यादव,बद्री यादव, दुलारी यादव, कमलेश यादव उपस्थित थे।*

RELATED ARTICLES

Most Popular