Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestइंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉर्ड: नई सोच नई है उमंग, हम सब...

इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉर्ड: नई सोच नई है उमंग, हम सब I H B A के है संग

I H B A दुनिया में ब्यूटी इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाना चाहता है, लोगों को ब्यूटी इंडस्ट्री के बारे में रखता है अपडेट

India Hair & Beauty Awards

 

l H B A के फाउंडर सेम अली चाहते है कि देश का हर एक बच्चा हुनरमंद हो जिसके चलते आप हमसे जुड़ कर हमारा हाथ बन सकते हैं. समाज को हम एक नई दिशा देना चाहते हैं. हम समाज को चमकाने का काम कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं. जिसमें हमारी ब्यूटी इंडस्ट्री के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है कि वह सब हमारे साथ हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे साथ ब्यूटी इंडस्ट्री के तमाम लोग जुड़े हुए हैं.

India Hair & Beauty Awards

सैम अली ने कहा की हम सब को एक छत के नीचे रहकर साथ चलना चाहिए हमारी संस्था ने लोगों को अपडेट करने के लिए दुबई में हिंदुस्तान का भी परचम लहराया और ऑल ओवर इंडिया में तमाम जगह वर्कशॉप, सेमिनार, क्लासेस का आयोजन करना और लोगों को स्किल देना यह हमारा लक्ष्य है.

India Hair & Beauty Awards

साल की पहली बड़ी हेयर एंड मेकअप चेम्पियनशिप लीड 13 December 2021 को

दुबई शहर में पहली बार इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉर्ड की ओर से हेयर एंड मेकअप चेम्पियनशिप लीड कराने जा रहा हैं. सलोन असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेम अली ने बताया ब्यूटी इंडस्ट्री को एक मुकाम हासिल कराने साथ ही इंटरनेशनल जगह दिलाने के लिए चेम्पियनशिप दुबई शहर में 13 December 2021 को कराई जा रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The News Liners (@thenewsliners)

जिसमें  इंडिया के 12 पार्टिसिपेंट्स के वर्ल्ड रिकॉर्ज बनाने की तैयारी की जा रही है. अब तक 12 पार्टिसिपेंट्स के कॉम्पिटिशन हुए है जिसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 21 पार्टिसिपेंट्स के साथ ये चेम्पियनशिप करने जा रहे है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे. साथ ही बताया कि चेम्पियनशिप में मेकअप, हेयर से संबंधित एक्टिविटीज़ रखी जाएंगी. ब्यूटी इंडस्ट्री में इस तरह की चेम्पियनशिप कर पूरे वर्ल्ड में इसे लॉन्च करने जा रहे है.

RELATED ARTICLES

Most Popular