जनजाति सूची मे शामिल होने पर केंद्र सरकार को खरवार भोगता समाज ने दिया बधाई
बीस वर्षों से भोक्ता खरवार समाज को लोगो का संघर्ष के बाद मिली बड़ी उपलब्धि
कान्हाचट्टी: राज्य सभा के बजट सत्र मे अनुसूचित जाति, जनजाति आदेश संशोधन विधेयक बिल 2022 भारत सरकार के जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा विधेयक पारित किया गया। जिसमे खरवार जाति के आठ उपजातियाँ भोगता, देशवारी, गँझू, राउत, मांझीयाँ, दौलतबंदी, खैरी, पट्बंदी को (आदिवासी) जनजाति सूची के 16 नंबर पर दर्ज खरवार जाति के रूप मे मे शामिल किया गया।
खरवार के सभी उपजातियों को जनजाति सूची मे शामिल होने से समाज के लोगों ने जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह झारखण्ड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, गृहमंत्री अमित शाह, जनजातीय राज्य के मंत्री रेणुका सिंह, चतरा सांसद सुनील सिंह, कोडरमा सांसद अनपूर्णा देवी, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आदि के प्रति कान्हाचट्टी प्रखंड के खरवार भोगता समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया है और कहा की खरवार समाज के द्वारा यह माँग पचीस वर्षो से चल रही थी जो की आज आदिवासी सूची मे शामिल होने से हमारा समाज का सपना पूरा हुआ है और हम भाजपा सरकार को बधाई देते है
किसने क्या कहा
1.समाज के कदावर नेता डा. प्यारे लाल ने कहा कि भोक्ता खरवार समाज को लगातार बीस वर्षों का प्रयास का फल मिला और केंद्र सरकार हमारी जाती को जनजाति में शामिल किया जिसके लिए हमारा समाज केंद्र सरकार का आभार ब्यक्त करती है।
2.कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बेंगोकला के अमकुदर गांव निवासी और मुखिया उम्मीदवार रामबृक्ष सिंह भोक्ता ने कहा कि हमारी समाज को बीस पच्चीस वर्षों के लम्बी लड़ाई का फल मिला है।जिसमे माननीय चतरा विधायक सह मंत्री सत्यानन्द भोक्ता का भी अहम रॉल रहा है।मंत्री भोक्ता जी केंद्रीय गृह मंत्री से मिल कर भोक्ता समाज को अनुशुचित जनजाति में शामिल करने की मांग की थी जिसका परिणाम है कि आज भोक्ता खरवार जाती को जनजाति में शामिल किया गया।हमारा समाज इसके लिए मंत्री भोक्ता,रामेश्वर उरांव सहित केन्द्र सरकार का आभार ब्यक्त करती हैं।
3.शिक्षक और केंदुवासहोरा गांव निवासी नरेश खरवार ने कहा कि केंद्रीय सरकार बधाई का पात्र है जिसने हम भोक्ता खरवार जाती को अनुशुचित जाती में शामिल किया,अब हमारे समाज का विकास झारखण्ड में ज्यादा होगा।
4.बैजनाथ सिंह भोक्ता कोल्हैया पंचायत के पूर्व मुखिया तथा वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि भोक्ता जाती को जो सम्मान झारखण्ड में मिलना चाहिए वो पहले नहीं मिल रहा था अब केंद्र सरकार जब हम जनजाति समाज मे शामिल किया है तो ऊचित हक हमे और हमारे समाज को मिलेगा।
5.खरवार समाज के केंद्रीय सचिव सिकन्दर सिंह खरवार ने कहा कि हमारे समाज की लंबी लड़ाई के बाद यह हक मिला है जिसका श्रेय केंद्रीय सरकार को जाता है।हमारा समाज केंद्र सरकार का आभार ब्यक्त करता है।