Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiसरकारी सेवा में बेदाग सेवानिवृति सबसे बड़ा अचीवमेंट: देवधारी

सरकारी सेवा में बेदाग सेवानिवृति सबसे बड़ा अचीवमेंट: देवधारी

  • मध्य विद्यालय बेंदगी से सेवानिवृत हुए एचएम सहित दो शिक्षकों का किया गया सम्मानित

राजकीय मध्य विद्यालय बेंदगी में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश साव एवं संचालन सहायक अध्यापक महेश यादव ने किया। कार्यक्रम में रसोइया धमना मुखिया गोविंद प्रसाद, जीप सदस्य प्रीति गुप्ता, प्रभारी प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद, सेवानिवृत शिक्षक अरुण कुमार, देवधारी प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष प्रो हिरामन साहू, हरि यादव, अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या प्रजापति, सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड सचिव मनोज घोष, अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, निजी विद्यालय संघ के सचिव नितेश कुमार मुख्य रूप से बतौर अतिथि मौजूद रहे। मौके पर सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं बुके के साथ स्वागत किया गया।

विद्यालय के बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश रजक एवं उनकी पत्नी को माला पहनाकर, बुके, अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में बच्चियों के द्वारा विदाई गीत का गायन हुआ। उसके बाद इसी विद्यालय में पूर्व में सेवानिवृत हुए शिक्षक अरुण कुमार, देवधारी प्रजापति, राजेंद्र केशरी, नारायण रविदास को भी माला, बुके अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। उसके बाद बारी बारी से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, रसोइया एवं बच्चों ने सेवानिवृत हो रहे दोनो शिक्षकों को उपहार भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया। मौके पर सेवानिवृत हो रहे शिक्षक सुरेश रजक ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को गिफ्ट देकर उनका हौसला बढ़ाया।

बच्चों के बीच टॉफी बांटी गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत हुए शिक्षकों के कार्यकाल की प्रसंशा की । साथ ही उनके साथ बिताए समय का अनुभव साझा किया।। इस अवसर पर देवधारी प्रजापति ने कहा की सरकारी सेवा में ठीक ढंग से सेवानिवृत होना सबसे बड़ा अचीवमेंट हैं।

कार्यक्रम में रघुनाथ साव, रामलखन राम गुप्ता, मो अख्तर, मनोज घोष, मो तस्लीम, दीपक कुमार, कलावती देवी, झामन यादव, बिनोद कुमार आर्य, तपेश्वर साव, मोहिउद्दीन, राणा निखत, उषा राम, सरोज देवी, रेखा कुमारी, संध्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सरिता कुमारी, जहाना देवी, कुमारी, मुन्ना यादव, महेश यादव, राजेश कुमार, किरण कुमारी, जोबराज प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग एवं स्कूल के बच्चे शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular