Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsचुंगी वसूली के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली, मालवाहक...

चुंगी वसूली के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली, मालवाहक वाहनों से भी ली जाती है रंगदारी: विधायक उमाशंकर अकेला

बरही: विधायक उमाशंकर अकेला के सामने ही मालवाहक वाहनों से चुंगी वसूली जा रही थी। यह देख विधायक प्रशासनिक पदाधिकारियों को बुलाकर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने बताया कि बरही में जिला परिषद के माध्यम से चुंगी वसूली का कार्य किया जा रहा है। लेकिन जिस एजेंट के माध्यम से चुंगी वसूली की जा रही है। वह सरासर नियम के विरुद्ध है। नियम के अनुकूल नही है।

जिला परिषद के द्वारा रखे गए एजेंट चुंगी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के द्वारा दिए शर्त के मुताबिक वैसे वाहनों से चुंगी लेना है जो यात्री वाहन हो। लेकिन एजेंट के द्वारा अपने मनमानी तरीके से चुंगी के नाम पर रंगदारी की जा रही है। मालवाहक वाहनों से भी चुंगी जबरन ले ली जाती है। विरोध करने पर उनके गुर्गे के द्वारा मारपीट की जाती है।

कुछ मालवाहक वाहन चालक ने जब इसकी शिकायत विधायक से की तो विधायक ने इस मामले की जांच की। जांचोपरांत पाया गया कि उनके सामने ही मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी। जब उन्होंने पूछना चाहा तो उनके गुर्गे जो एजेंटी के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं भागने लगे।

विधायक ने तुरंत बरही चौक पर ही एसडीपीओ नाजिर अख्तर, इंस्पेक्टर नीरज सिंह एवं सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो को बुलाया और वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने स्प्ष्ट लहजो में अधिकारियों से कहा कि बरही में चुंगी वसुली के नाम पर रंगदारी की जा रही है। अवैध तरीके के मालवाहक वाहनों से वसूली होती है। आप इन एजेंटों के खिलाफ रंगदारी का केस करें। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। अवैध वसूली अविलम्ब बंद हो। नही तो इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular