Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNews...यदि बारिश के पानी में फंस जाए आपकी गाड़ी तो करें ये...

…यदि बारिश के पानी में फंस जाए आपकी गाड़ी तो करें ये उपाय

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली औऱ उसके आसपास के राज्यों में इन दिनों काफी जोरदार बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़कों पर पानी ही पानी है और इनमें ड्राइविंग करना काफी खतरनाक होता है। लोग कई बार ना चाहते हुए भी इन सड़कों से गुजरने को मजबूर होते हैं और इस दरम्यान उनकी गाड़ी बीच में फंस जाती हैं।

ऐसा करना कई बार बेहद ही खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप इस तरह के परेशानी से अपनी कार को सही सलामत बाहर निकाल सकते हैं और अपने परिवार और स्वयं को सुरक्षित भी रख सकते हैं।

कार के दरवाजे रखे बंद

ध्यान रखें कि यदि आप एक ऐसी सड़क से गुजर रहे हैं जो पानी लबालब भरी हुई है तो सबसे पहला कार्य आपको यह करना है कि कार के दरवाजे पूरी तरह से बंद रखें ऐसा करने से पानी अंदर आने की संभावना नहीं रहती है, यदि आपने दरवाजे ठीक तरह से बंद नहीं किए हैं तो यह पानी सीधा आपकी कार के अंदर घुसकर नुकसान पहुंचा देगा और आप कार को बाहर भी नहीं निकाल पाएंगे।

एक्सेलरेटर ना करें जरा भी डाउन

यदि आप पानी से लबालब भरी सड़क पर अपनी कार के साथ फंस गए हैं तो एक्सीलरेटर को जरा भी कम करने की आवश्कता नहीं है क्योंकि यदि आपने ऐसा किया तो सड़क का पानी आपकी कार के एग्जास्ट पाइप में घुस जाएगा और कार बंद होने की भी पूरी संभावना होगी जिसकी वजह से आप अपनी कार को पानी से भरी सड़क से बाहर नहीं निकाल पाएंगे ऐसे में कार को बंद करना और एक्सेलेरेटर से पैर हटाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

ड्राइवर साइड के विंडो ही रखें खुला

यदि आप ऐसी सड़क से गुजर रहे हैं जहाँ पानी का स्तर ज्यादा हो तो प्रयास करें कि कार की खिड़की भी बंद रखें और केवल ड्राइवर साइड खिड़की का ही इस्तेमाल करके सड़क से बाहर निकलने का कोशिश करें क्योंकि कई बार पानी अधिक होने पर खिड़की से भी अंदर आ सकता है जिसकी वजह कार में दिक्कत आ सकती है। ‌ ड्राइवर साइड खिड़की खुला रहने से ड्राइवर को कार बाहर निकालने में सहूलियत होती है।

एक्स्ट्रा लोड को करें कम

यदि आपकी कार में तीन से ज्यादा लोग बैठे हुए हैं और सड़क पर घुटने तक या उससे कम पानी है तो प्रयास करें कि कार के सवारियों को फुटपाथ से आगे तक पैदल आने को कहें क्योंकि कई बार भार अत्यधिक होने पर भी कार बंद हो जाती है और इसे चलाना कठिन होता है हालांकि यह जरूरी नहीं है क्योंकि पानी यदि ज्यादा होगा तो सवारियों को उतारा नहीं जा सकता है पर अगर मुमकिन हो तो भार थोड़ा हल्का किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular