Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestGiridih News: जंगल में आग लगाने से जलकर मर गये सैकड़ों पेड़-पौधे

Giridih News: जंगल में आग लगाने से जलकर मर गये सैकड़ों पेड़-पौधे

Giridih News: गिरिडीह वन विभाग के पैरोडी तेलोडीह वन क्षेत्र स्थित कोवाड तिगोजोरी कजरो के जंगल में आग लगा देने से काफी संख्या में जंगली पौधे जलकर राख हो गए और कई जल जाने से सूखते जा रहे हैं।

एक तरफ सरकार वन सुरक्षा को लेकर काफी बड़े-बड़े बजट बनाती है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए जंगल में आग लगा देते हैं। जंगल के जले हुए भाग को देखने से स्पष्ट पता चलता है की महुआ चुनने के लिए आग लगाई गई है।

गिरिडीह वन विभाग इस विषय पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें और लोगों को जागरूक करें ताकि कोई जंगल में आग ना लगा सके और जंगल की सुरक्षा हो सके। प्रत्येक वर्ष महुआ चुनने के लिए लोगों द्वारा जंगल में आग लगा देने से जंगल के पेड़ पौधों वन्य प्राणियों जड़ी-बूटी जलकर नष्ट हो जाते हैं अगर ऐसा होता है या चलता रहा तो एक दिन जंगल का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular