कान्हाचट्टी: कान्हाचट्टी प्रखंड में रामनवमी का त्यौहार पूरे धूमधाम से संपन्न हुआ। रामनवमी का त्यौहार राजा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड में लोगों के बीच खासा खुशी देखा गया। रामनवमी के दिन अर्थात रविवार को सुबह होते ही राम भक्तों की भीड़ हनुमान मंदिर में देखने को मिला एवं शाम होते ही जगह जगह पर सभी अखाड़े अपने अपने ढोलक नाल एवं झाल के ताल पर थिरकते नजर आए।
पूरे प्रखंड जय श्री राम एवं जय हनुमान के नारों से गुंजायमान होता रहा प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो एवं थाना प्रभारी विकास पासवान ने प्रखंड में रामनवमी त्योहार को शांति व सौहार्द से संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए।
प्रत्येक अखाड़ों के लोगों को जा जाकर उन्हें रामनवमी का त्यौहार शांति व सौहार्द से मनाने का अपील करते रहे। दूसरी ओर बक्चुम्बा पंचायत में रामनवमी का त्यौहार हिंदू व मुसलमान मिलकर जुलूस में शामिल होकर क्षेत्र में एक नया मिसाल पेश किए।
बकचंबा पंचायत के समाजसेवी मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र सभी धर्म के लिए आदर्श थे। आज उनके जन्मोत्सव पर बकचंबा पंचायत में हिंदू और मुस्लिम मिलकर सैकड़ों लोगों ने जुलूस में भाग लिया व राम के भक्ति गानों पर लोग थिरकते नजर आए उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय के दर्जनों लोग तलवारबाजी व लाठी खेल कर क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिले में नया मिसाल पेश किया है।
मौके पर मो.सलमान अंसारी, अब्दुलाह अंसारी, सन्तन दाँगी, मुन्ना दाँगी, रोहित दाँगी, दीपक दाँगी, सुनील सिंह सहित दोनो समुदाय के सैकड़ो लोग शामिल थे।