चौपारण: प्रखण्ड मुख्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग में बन रहे नाली निर्माण का भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा है और ईट जुड़ाई में पानी तक नही दिया जा रहा है। जानकारी हो कि इसी रास्ते से होकर प्रखण्ड के बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियो का रोजाना आना-जाना लगा रहता है बावजूद इस तरफ किसी का कोई ध्यान नही है।
मामला प्रकाश में आने के बाद बीडीओ चौपारण प्रेम चंद सिन्हा ने बताया कि मामले को संज्ञान लिया गया है और संवेदक को गुणवत्ता से समझौता नही करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि नाली निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर संवेदक के विरुद्ध होगा कार्यवाई। मालूम हो कि पंचायत समिति सदस्य मद से निर्माणधीन नाली का प्राकलन राशि 2,49,000 का है जो रमेश सहाय के नाम से एकरारनामा किया हुवा है। इधरसवेदक ने गुणवतापूर्ण नाली निर्माण की बात कहा।