Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiH&K Group ने अपनी अपकमिंग फिल्म Justice और म्यूजिक वीडियो Musafir का...

H&K Group ने अपनी अपकमिंग फिल्म Justice और म्यूजिक वीडियो Musafir का फर्स्ट लुक जारी किया

H&K Group के बैनर तले बनने वाली बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म Justice जल्दी ही रिलीज होने वाली है. जिसका पोस्टर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस KINAYA KAPDI ने बहुत ही दमदार किरदार निभाया है अभिनेत्री ने कहा कि यह रोल उनके लिए बहुत चैलेंजिंग रहा, लेकिन पूरी टीम का सहयोग से उन्होंने इस चैलेंज को बखूबी निभाया. फिल्म का निर्माण FAMOUS FLICK FILMS (FFF) PVT LTD के द्वारा किया गया है.

H&k group ने म्यूजिक वीडियो Musafir का भी पहला लुक लॉन्च किया है. इस गाने को आवाज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मामे खान ने दी है. इस गाने के लिरिक्स प्रवीण भारद्वाज द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक कंपोजिशन भी उन्हीं के द्वारा किया गया है. इस गाने का निर्माण H&K MUSIC बैनर तले किया गया है. इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स को H&K group के फाउंडर हरीश शर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

Film Justice और Music video Musafir के फर्स्ट लुक लॉन्चिंग के दौरान जाने-माने बॉलीवुड सिंगर मामे खान, फिल्म जस्टिस की मुख्य अभिनेत्री KINAYA KAPDI, फिल्म प्रोड्यूसर और H&K Group के Owner हरीश शर्मा एवं उनकी पत्नी कविता शर्मा, बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और लिरिसिस्ट प्रवीण भारद्वाज इत्यादि मशहूर हस्तियां ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.

H&K Group ने अपनी अपकमिंग फिल्म Justice और म्यूजिक वीडियो Musafir का फर्स्ट लुक जारी किया

मीडिया से हुई बातचीत के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर हरीश शर्मा ने बताया वह आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़े प्रोजेक्ट्स और फिल्मस लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा हम HNK FODS PVT LTD, HARRY AND KARRY FOODS LLP, GOLDEN SANDS REALTORS PVT LTD और FAMOUS FLICK FILMS (FFF) PVT LTD जैसी नई इकाइयों को भी प्रारंभ कर रहे हैं.इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स का भी प्रदर्शन किया.

मीडिया में बातचीत करते हुए प्रवीण भारद्वाज ने कहा H&K Music मुसाफिर सॉन्ग के पहले भी बहुत सारे म्यूजिक वीडियो बना चुका है. कई म्यूजिक वीडियो अभी रिलीज होने बाकी है, जिन्हें शूट कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही रिलीज किया जाएगा. H&K Group बॉलीवुड में जल्दी ही अपनी एक अलग पहचान बनाएगा.

KINAYA KAPDI ने इवेंट में मीडिया से बातचीत में कहा कि वो इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं.उन्होंने बताया कि उनका किरदार इसमें बहुत ही चैलेंजिंग रहा है लेकिन उन्होंने पूरे साहस के साथ इस चैलेंज को पूरा किया इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद भी कहा है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KINAYA KAPDI एक खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री होने के साथ-साथ H&K ग्रुप की डायरेक्टर्स में से एक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular