Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsसतगावां में एएनएम व सहिया को दी गई एचआईवी एड्स का प्रशिक्षण

सतगावां में एएनएम व सहिया को दी गई एचआईवी एड्स का प्रशिक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वाधान में ट्राई इंडिया संस्था के द्वारा मरकच्चो प्रखंड के एएनएम तथा सहिया दीदी के बीच बेसिक ऑफ एचआईवी एंड इलीमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन ऑफ एचआइवी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान ट्राई इंडिया संस्था के मास्टर ट्रेनर धीरज कुमार ने उपस्थित एएनएम तथा सहिया दीदी को एचआईवी एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही उन्होंने एड्स से बचने तथा एड्स संक्रमित महिलाओं से होने वाले बच्चे को उनके खतरे से बचाने की तमाम जानकारी दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि एड्स से बचने के लिए समाज में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना हम सबों की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सहिया दीदी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करने तथा एड्स संक्रमित महिलाओं की जांच कर एआरटी सेंटर में काउंसलिंग कराएं। उन्होंने बताया कि संक्रमित मां से उतपन्न बच्चे को एड्स से बचाया जा सकता है। मौके पर भारी संख्या में एएनएम व सहिया दीदी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular