Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeHindiHindutva: नए वर्जन के साथ मॉस्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी करण...

Hindutva: नए वर्जन के साथ मॉस्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’, अब चार पार्ट में दिखाई जाएगी फिल्म

हिंदुत्व के मुद्दे पर बनी लेखक- निर्देशक करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ Hindutva अब मॉस्क टीवी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दो दिन के बाद ही सभी सिनेमाघरों से फिल्म उतर भी है। अब इस फिल्म में कुछ बदलाव करके नए वर्जन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

लेखक – निर्देशक करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हिंदुत्व के विषय पर बनी फिल्म में लेखक – निर्देशक करण राजदान इस फिल्म के माध्यम से जो कहानी दिखाना जा रहे थे वह नहीं दिखा पाए क्योंकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के बहुत सारे सीन कट कर दिए थे, जिसकी वजह से फिल्म कोई स्पष्ट संदेश नहीं दे पा रही थी। फिल्म को देखने के बाद ना तो हिंदुत्व की विचारधारा रखने वाले लोगों को प्रभावित कर पाई और ना ही इस्लाम धर्म के मानने वाले इस फिल्म से जुड़ पाए। यह फिल्म दोनों धर्मों के बीच सही सामंजस्य नहीं बैठा पा रही थी और फिल्म के निर्देशक करण राजदान अपनी दिशा भूल गए। फिल्म में शुरू से जिस दिशा को लेकर चल रहे थे अंतिम में एक कंफ्यूजन वाली स्थिति में फिल्म को लेकर आ गए थे।

फिल्म ‘हिंदुत्व’ अब मॉस्क टीवी ओटीटी प्लेटफार्म मॉस्क टीवी पर 9 फरवरी 2024 को रिलीज होने जा रही हैं। बातचीत के दौरान मॉस्क ओटीटी प्लेटफार्म के सीईओ चिरंजीवी भट्ट ने बयाया, ‘जब फिल्म ‘हिंदुत्व’ हमारे पास आई तो फिल्म को देखने के बाद हमें ऐसा लगा कि इस फिल्म को हम नहीं रिलीज कर सकते हैं ,क्योंकि फिल्म जिस मुद्दे को लेकर बनाई गई थी, उससे कहानी पूरी तरह से भटकी हुई थी। फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। ओटीटी प्लेटफार्म पर बहुत सारी लिबर्टी मिल जाती है, जिसमे कुछ अनकट सीन डाल सकते हैं। हमने इस फिल्म में सेंसर में काट दिए सीन और कुछ नए शॉट्स डालने के सुझाव दिए। फिल्म पहले ढाई घंटे की थी। अभी दो घंटे 10 मिनट रखा। कुछ नए कट्स जोड़कर इस फिल्म को और दिलचस्प बनाने की कोशिश की और फिल्म की कहानी को ऐसे मोड़ पर खत्म किया है कि आगे दर्शक इस फिल्म के सेकेंड पार्ट का इंतजार करेंगे।’

फिल्म ‘हिंदुत्व’ अब ओटीटी प्लेटफार्म मॉस्क टीवी अब चार पार्ट में रिलीज होगी। पहले पार्ट के बाद दूसरा पार्ट जल्दी ही रिलीज किया जाएगा और बाकी दो पार्ट की शूटिंग पूरी होने के बाद बाद इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के मेकर्स के मुताबिक, ‘हमारे देश का आने वाले वर्षो में जो दृष्टिकोण है, उस दृष्टिकोण पर उतरने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्र के प्रति अभी लोगों के अंदर जो भावनाएं हैं, अब इस फिल्म में देखने को मिलेगी। आज की पीढ़ी जिस हिंदुत्व को लेकर आगे बढना चाह रही है,उनको साथ में ले करके इस फिल्म को एक नई दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।’

फिल्म ‘हिंदुत्व’ में आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया, अंकित राज,अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव की मुख्य भूमिकाएं हैं। चैनल की प्रोड्यूसर मानसी भट्ट कहती हैं, ‘बहुत अरसे बाद देश मे एक ऐसी फिल्म आ रही है, जिससे कि हमारे पूरे समाज को गर्व होगा। इस देश मे सबकी बात होती आई है, लेकिन कोई हिंदुत्व की बात नहीं करता था, अब हमारे देश मे हिदुत्व का सबसे बड़ा प्रतीक श्री राम का मंदिर का भव्य निर्माण रहा है और अब देश मे बहुत जल्द ही हर घर मे हिंदुत्व की भी बात होगी।’

RELATED ARTICLES

Most Popular