विष्णुगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रांसमिशन हादसे का शिकार हुए विष्णुगढ़ के गोविन्दपुर निवासी चार मजदूरों की मौत के बाद आजसू के मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। सभी के परिजनों से मिलकर उन्होंने ढ़ांढ़स बंधाया। आश्रितों को आर्थिक समेत अन्य सहयोग देकर मदद की। इसके अलावा अनाथ हुए बच्चों के शिक्षा का भी भार लिया।
वहीं, कंपनी से उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। कहा कि हादसे के बाद आज तक सांसद, विधायक समेत अन्य किसी जनप्रतिनिधि न उनके घर गए और न पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। क्षेत्र के लोगों के लिए यह अफसोसजनक है। कहा कि क्षेत्र में रोजगार का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण काफी संख्या में लोग पलायन करते हैं।
सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस पर पहल करनी चाहिए। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, गौतम वर्मा, महादेव महतो, मुखिया कैलाश महतो, अनिल बेदिया, संतोष कुमार, अशोक कुमार, रवि कुमार, विनोद भुईयां, राजेश महतो, करण कुमार मिर्धा, माही कुमार साव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।