- 23 मार्च को बुजुर्गों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा
- सेवा एवं धार्मिक कार्य करना ही हजारीबाग यूथ विंग पहली प्राथमिकता है- चंद्र प्रकाश जैन
हजारीबाग। जिले में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग की बैठक सोमवार को देर शाम महेश सोनी चौक स्थित संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के निवास स्थान पर संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विकास केसरी के द्वारा किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने किया,बैठक की शुरुआत बीते कार्यक्रमों के लेखा-जोखा के साथ किया गया। इसके बाद आगामी विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गौशाला परिसर में स्थित शिवमंदिर में 31 लीटर दूध से महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद आसपास के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही होली महापर्व से पूर्व 23 मार्च को ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम पिछले 3 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इसके बाद कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया। वही बैठक की समाप्ति के उपरांत सदस्य सह सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सेवा एवं धार्मिक कार्य करना ही हजारीबाग यूथ विंग की पहली प्राथमिकता है। इसी के दृष्टिकोण से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं सभी कार्यक्रमों में पदाधिकारी एवं सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव संजय कुमार, सह सचिव डॉ बी.वेंकटेश, उपाध्यक्ष विकास केसरी,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू बिहारी,अभिषेक पांडे, मोहम्मद ताजुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे।